भुसावल : भाजपा नेता समेत 5 लोगों की हत्या, हमलावरों ने थाने पहुंच किया सरेंडर
मारने के लिए हमलावरों ने देसी कट्टे और चाकू का इस्तेमाल किया।
जलगांव (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। महाराष्ट्र के भुसावल में रविवार को भाजपा नेता और पार्षद रविंद्र खरात (55) समेत पांच लोगों की तीन हमलावरों ने हत्या कर दी। हमला रात करीब साढ़े 9 बजे उनके घर के बाहर हुआ। जलगांव एसपी पंजाबराव उगाले ने बताया कि खरात उनके भाई सुनील खरात, दो बेटे रोहित, प्रेम सागर और एक अन्य गजराज पर हमला हुआ था। इसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविंद्र और उनके परिजन को मारने के लिए हमलावरों ने देसी कट्टे और चाकू का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए, लेकिन हमलावरों ने बाद में बाजारपेट थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। एसपी ने बताया कि मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा लग रहा है। हमलावरों से पूछताछ की जा रही है।